Saturday, December 20, 2025

जनसभा में बैल्ट निकालकर खुद को मारने लगे AAP नेता, वीडियो वायरल

Gujarati AAP News: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया का गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया एक जनसभा में खुद को बैल्ट से मारते हुए नजर आ रहे हैं। गोपाल इटालिया खुद को इसलिए कोड़े मारते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वह “अमरैली की मासूम बेटी” को न्याय न दिलाने में विफल हे जिसे मानहानि के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस सार्वजनिक रूप से घुमाया था।

माफी मांगते हुए इटालिया ने खुद मारे कोड़े

सोशल मीडिया का जो वीडियो सामने आया है उसने देखा जा सकता है कि इटालिया ने कहा कि वह ऐसा क्या लिए कानूनी सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन “भाजपा के शासन में अधिकारीयों और नेताओं के भ्रष्ट गठजोड़” लोगों के लिए न्याय पाना बना दिया है। जिसके बाद वह मंच पर खुद की पैंट से बेल्ट निकाल कर अपने आप को मारने लगे। वही मंच पर मौजूद नेताओं ने रोकते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या बोले आप नेता

खुद को बैल्ट मारने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया मंच पर कहा कि,”गुजरात ने ‘मोरबी सस्पेंशन ब्रिज ढहने’, वडोदरा नाव पलटने की घटना, विभिन्न जगह अवैध शराब से हुई त्रासदियों, आग की घटनाओं और सरकारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामलों जैसी कई घटनाएं देखी हैं, लेकिन मैं पीड़ितों को न्याय दिलाने में असमर्थ रहा हूं।”

Read More-रमेश बिधूड़ी के बयान से भावुक हुई दिल्ली CM आतिशी, कहा-‘देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है’

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img