Ind vs Eng: हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे भारतीय खिलाड़ी, हैरान कर देगी वजह

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं जिसकी वजह खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताई है।

341
Ind vs Eng 3rd Test

Ind vs Eng 3rd Test: राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से चल रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में करते हुए 445 रनों का स्कोर बना दिया था। इसके बाद अब इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी चल रही है। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं जिसकी वजह खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताई है।

भारतीय खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब भारतीय खिलाड़ी अपनी बाहों पर काले कलर की पट्टी बांधकर उतरे तब क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए। इसके बाद खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक खुलासा करते हुए कहा “भारतीय टीम पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में बांह पर काली पट्टी बांधेगी।” दत्ताजीराव गायकवाड का निधन 13 फरवरी को हुआ था।

445 पर सिमटी टीम इंडिया

आपको बता दे कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कई खिलाड़ियों के गैर मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी रोहित शर्मा का खूब साथ निभाया और उन्होंने भी शानदार शतक लगाया है जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर पहली पारी में 445 रन रहा है।

RAED MORE-‘सर ध्यान रखना…’ सरफराज के पिता ने रोहित से की अपील, फिर कप्तान ने दिया ये जवाब