Hardik Pandya: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए राहत और सस्पेंस दोनों खबरें सामने आई हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को BCCI ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया है। लंबे समय से चोटिल रहने के बाद यह पहला मौका है जब पांड्या टीम में वापसी के करीब नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस का पूरा मूल्यांकन करेगी और तभी चयन को हरी झंडी दी जाएगी। पांड्या की वापसी से भारत की बैलेंस्ड टीम कॉम्बिनेशन बनाने में मदद मिल सकती है, लेकिन फिटनेस में जरा सी भी कमी उनकी एशिया कप यात्रा रोक सकती है।
सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर भी सस्पेंस बरकरार
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टीम मैनेजमेंट ने उन पर नजर बनाए रखी है। एनसीए की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार अगले कुछ दिनों तक रिहैब में रहेंगे और इसके बाद ही उनकी मैच फिटनेस का आकलन किया जाएगा। अगर वे समय पर फिट नहीं हुए तो मिडिल ऑर्डर में बदलाव करना पड़ेगा, जो टीम इंडिया की रणनीति को प्रभावित कर सकता है। चयनकर्ताओं के लिए यह एक डबल टेंशन वाली स्थिति बन गई है क्योंकि दो बड़े मैचविनर्स की उपलब्धता अनिश्चित है।
एशिया कप से पहले टीम इंडिया का गेम प्लान बदल सकता है
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का कैंप जल्द शुरू होने वाला है, लेकिन पांड्या और सूर्यकुमार की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है। पांड्या की ऑलराउंड क्षमता और डेथ ओवर हिटिंग टीम के लिए अहम है, जबकि सूर्यकुमार की फास्ट स्कोरिंग क्षमता मिडिल ऑर्डर को मजबूती देती है। कोच और कप्तान दोनों इस उम्मीद में हैं कि फिटनेस टेस्ट के बाद दोनों खिलाड़ी खेलने के लिए हरी झंडी पा जाएं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम कॉम्बिनेशन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और एशिया कप से पहले टीम इंडिया को नई रणनीति बनानी पड़ सकती है।
Read more-हैलो! मैं विराट…’ सुनते ही उड़ गए युवक के होश, आने लगे स्टार क्रिकेटरों के कॉल