Ind vs Aus Test Series: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत ही धमाकेदार शुरुआत की थी क्योंकि टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों के अंतर से शानदार जीत मिली थी लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार वापसी की है और टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है। जिस कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी पर पहुंच गई है अब तीसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेलना है। गाबा के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम को एक बड़ी सलाह दी है और ऑस्ट्रेलिया को हराने का फार्मूला बताया है।
मैथ्यू हेडन ने दी बड़ी सलाह
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाले टेस्ट मैच पर अपना रिएक्शन दिया है। जहां पर मैथ्यू हेडन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है। मैथ्यू हेडन ने अपने बयान में कहा “गाबा में जब भारतीय गेंदबाजों को बॉलिंग करने का मौका मिले तो उन्हें चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण उन्हें गाबा की उछाल का फायदा उठाना होगा। ब्रिस्बेन में किसी भी बॉलिंग अटैक के लिए ये सबसे अहम है।”
वापसी की तैयारी में टीम इंडिया
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की तैयारी में जुटी हुई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले तीनों मैच में अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा।
Read More-हार के बाद टूटा भारतीय फैंस के चैंपियन बनने का सपना? अब कैसे WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया