Saturday, December 20, 2025

टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने Angelo Mathews, बिना गेंद खेले लोटे पवेलियन, जानें नियम

Time Out Rule: क्रिकेट मैच के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं। क्रिकेट मैच में बल्लेबाज अनेक को प्रकार से आउट हो सकता है। विश्व कप 2023 में 6 नवंबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया है। लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ हुआ है। जिसे देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। क्योंकि पहली बार क्रिकेट के इतिहास में कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है।

पहली बार टाइम आउट हुआ कोई बल्लेबाज

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच उसे समय सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया। जब अचानक अंपायर ने श्रीलंका के बल्लेबाज को टाइम आउट नियम के अनुसार आउट दे दिया। विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज मैदान पर आ गए। इस दौरान गलती से वह एक टूटा हेलमेट ले आए। इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज दूसरा हेलमेट मांगते हैं।इस दौरान वह समय से अगली गेंद का सामना नहीं कर पाती हैं। जिस कारण बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर से टाइम आउट किया अपील करते हैं और अंपायर एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दे देता है। जिसके बाद एंजेला मैथ्यूज अंपायर को अपना टूटा हुआ हेलमेट भी दिखाते हैं लेकिन वह फिर बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौट जाते हैं।

क्या है टाइम आउट का नियम?

इंटरनेशनल क्रिकेट में MCC ने टाइम को लेकर एक नियम बनाया है। जिसमें विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को 120 सेकेंड के अंदर मैदान पर आकर गेंद खेलने होती है। अगर नया बल्लेबाज 2 मिनट के अंदर गेंद नहीं खेलता है तो विपक्षी टीम का कप्तान अंपायर से इस बात की अपील कर सकता है। जिस कारण अंपायर बल्लेबाज को आउट दे देता है।

Read More-‘उनके बल्ले और जूते चुरा लो…’ पाक के पूर्व दिग्गज ने बताया वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को रोकने का मजेदार तरीका

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img