Saturday, January 24, 2026

लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे Yuvraj Singh? क्रिकेटर ने खुद बताई सच्चाई

Loksabha Election 2024: भारत में लोकसभा चुनाव अब कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी काफी जोर-शोर से कर रही हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर खबरें चल रही है कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह गुरदासपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं? जिसको लेकर खुद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है।

युवराज सिंह ने बताई सच्चाई

लगातार सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी कि युवराज सिंह गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बात सामने नहीं आई थी। लेकिन अब खुद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। युवराज सिंह ने साफ तौर पर इन बातों से इनकार कर दिया है। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा “मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है और मैं अपने फाउंडेशन ‘YOUWECAN’ के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए अपनी क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें।”

कैंसर पीड़ितों की मदद करते हैं युवराज सिंह

वनडे विश्व कप 2011 में जब भारतीय टीम चैंपियन बनी थीं तब युवराज सिंह ने मैदान कैंसर से लड़ते हुए भारत के लिए अहम योगदान दिया था। इसके बाद अमेरिका जाकर युवराज सिंह ने अपने कैंसर का इलाज करवाया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह YouWeCan नाम का एक फाउंडेशन चला रहे हैं इस फेडरेशन के जरिए वह कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद करते हैं।

Read More-अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में शामिल होंगे ड्वेन ब्रावो, धोनी और राशिद सहित कई बड़े क्रिकेटर्स पहुंचे जामनगर

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img