माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर विपक्ष ने क्यों बहाए आंसू, मायावती से लेकर ओवैसी ने दिया रिएक्शन

मुख्तार अंसारी की मौत पर असदुद्दीन ओवैसी ने दुख जताते हुए कहा,"अल्लाह से दुआ है कि गाजीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को खो दिया। मुख्‍तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया था।

301
Mafia Mukhtar Ansari Death Political Reaction

Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश का माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से सियासत गरमा गई है और लगातार विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य से लेकर मायावती और असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रक्रिया दी है और दुख जताया है। वहीं कुछ लोगों ने तो उच्च न्यायालय की देखरेख में जांच होने की बात कही है।

मायावती से लेकर ओवैसी ने जताया दुख

मुख्तार अंसारी की मौत पर असदुद्दीन ओवैसी ने दुख जताते हुए कहा,”अल्लाह से दुआ है कि गाजीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को खो दिया। मुख्‍तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया था। बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया। निंदनीय और अफसोसजनक।” बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, “मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।

ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक।” वही अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा,”हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।”

क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के अध्‍यक्ष स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि, “परिवार के लोगों ने हत्‍या की आशंका जताई थी। अस्‍पताल में भर्ती थे, डॉक्‍टरों ने उन्‍हें डिस्‍चार्ज किया. दो दिन बाद ही मौत हो गई। परिवार की ओर से लगाए गए हत्‍या के आरोप सच साबित हुआ। मुख्‍तार की यह स्‍वाभाविक मौत नहीं है। कहीं न कहीं साजिशन हत्‍या कराई गई है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि उच्‍च न्‍यायालय की देखरेख में जांच होनी चाहिए।” कांग्रेस नेता पप्‍पू यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘ “पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की सांस्थानिक हत्या हुई है। कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।”

Read More-मुख्तार अंसारी की मौत के बाद चंद्रशेखर ने आजम खान की जान को बताया खतरा, सरकार से लगाई ये गुहार