Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज (5 फरवरी) वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। दिल्ली में हो रहे मतदान के बीच दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी वोट डलवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीलमपुर में हुआ बवाल
सीलमपुर विधानसभा में एक पोलिंग बूथ पर हंगामा हो गया भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने मास्क और बुर्का पहने बहुत सारी महिलाएं बुलाई और फर्जी वोट डलवाए हैं। इसी बीच दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी हुई और धक्का मुक्की हो गई इस दौरान आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और आपसी सौहार्द और भाईचारा खराब कर रहे हैं।
फर्जी वोट डलवा रही है आम आदमी पार्टी-बीजेपी
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आप ने मास्क और बुर्का पहने हुए बहुत सारी महिलाएं बुलाई और फर्जी वोट डलवाए हैं हर स्कूल में 200 से 300 आदमी छोड़ दिए गए हैं यह तरीका गलत है जो वोटर है वह कह रहे हैं कि मेरी वोट पहले ही डाल दी गई है। वहीं कुछ महिला वोटर ने आरोप लगाया कि उनके वोट पहले ही डाल दिए गए। इन सब के बीच इलाके में जमकर हंगामा भी हुआ।