गले में रुद्राक्ष की माला, गेरुआ रंग के वस्त्र, PM मोदी ने महाकुंभ के संगम में लगाई आस्था की डुबकी

उन्होंने मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का विधिवत पूजन कर पूरी दुनिया को एकता और एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

168
MahaKumbh

MahaKumbh: प्रयागराज के महाकुंभ में देश दुनिया के लोग संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। वही आज 5 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। उन्होंने मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का विधिवत पूजन कर पूरी दुनिया को एकता और एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी

पीएम मोदी ने अरैल वीआईपी घाट पर नाव की सवारी की और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था और उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला थी। पीएम मोदी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूरी श्रद्धा के साथ स्नान की और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए उन्होंने सूर्य पूजा की। इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा की।

39 करोड़ से ज्यादा स्नान कर चुके श्रद्धालु

पीएम मोदी के आगमन के बावजूद संगम घाट पर स्नान जारी रहा प्रशासन ने किसी भी श्रद्धालुओं को स्नान से नहीं रोका। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Read More-इधर मिल्कीपुर में हो रहा मतदान उधर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए सपा सांसद अवधेश प्रसाद, सामने आया वीडियो