MahaKumbh: प्रयागराज के महाकुंभ में देश दुनिया के लोग संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। वही आज 5 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। उन्होंने मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का विधिवत पूजन कर पूरी दुनिया को एकता और एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी
पीएम मोदी ने अरैल वीआईपी घाट पर नाव की सवारी की और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था और उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला थी। पीएम मोदी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूरी श्रद्धा के साथ स्नान की और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए उन्होंने सूर्य पूजा की। इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा की।
गङ्गायमुनयोर्मध्ये स्नाति यः संगमे नरः।
दशाश्वमेधानाप्नोति कुलं चैव समुद्धरेत्॥भारत की एकता के महायज्ञ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना, माँ सरस्वती का शुभाशीष प्राप्त किया।… pic.twitter.com/X8BEBbpHYL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025
त्वमेव मूलप्रकृतिस्त्वं हि नारायणः प्रभुः।
गङ्गे त्वं परमात्मा च शिवस्तुभ्यं नमो नमः॥आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भारत की जीवन रेखा, अध्यात्म और संस्कृति की सनातन स्रोत माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त देश वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना… pic.twitter.com/qfDbpQBeLk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025
39 करोड़ से ज्यादा स्नान कर चुके श्रद्धालु
पीएम मोदी के आगमन के बावजूद संगम घाट पर स्नान जारी रहा प्रशासन ने किसी भी श्रद्धालुओं को स्नान से नहीं रोका। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।