Friday, January 23, 2026

‘माफी मांगे अमित शाह…’, अंबेडकर वाले बयान पर मायावती ने की विरोध प्रदर्शन की घोषणा

UP News: गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति छिड़ी हुई है। विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो रहा है। वहीं अब इस मुद्दे पर बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने नाराजगी जाहिर की है। अंबेडकर के मुद्दे पर मायावती ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया है उससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

‘लोगों की आहत हुई भावनाएं’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकर के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान की तरह परमपूजनीय हैं। उनका श्री अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुँचाता है।” मायावती ने कहा अमित शाह द्वारा ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में कह गए शब्दों से पूरे देश में सर्व समाज के लोग काफी आक्रोशित व आंदोलित है। बीएसपी ने इस क्रम में उनसे बयान वापस लेने वापस वापस करने की मांग की जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया ऐसे में मांग ना पूरी होने पर पूरे देश में आवाज उठाने की बात बीएसपी द्वारा की गई।

देशव्यापी आंदोलन करने का किया गया फैसला-मायावती

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि,”अब पार्टी ने अपनी इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर 2024 को देश व्यापी आंदोलन करने का फैसला लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालय पर पूर्णतः शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। दलित/बहुजनों को अपने पैरों पर खड़े होकर आप सम्मान के साथ जीने के लिए आजीवन कर संघर्ष व आरक्षण सहित उनका अनेकों कानून हक दिलाने वाले उनके सच्चे मसीहा बाबा साहब के नहीं रहने पर उनके अनुयायियों के कल्याण ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है जिसके लिए बीएसपी समर्पित है।

Read more-‘अगर हमने दो-चार हाथ दे दिए होते तो…’, राहुल गांधी को लेकर क्या बोल गए मनोज तिवारी

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img