Saturday, January 24, 2026

गोविंदा ने फिर राजनीति में की वापसी, एकनाथ शिंदे की पार्टी का थामा हाथ

Govinda Joins Shiv Sena: कंगना रनौत के बाद गोविंदा ने राजनीति की दुनिया में सबसे वापसी कर ली है। मशहूर एक्टर गोविंदा ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करके शिवसेना में शामिल हो गए हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए हैं और सभी लोग पसंद करते हैं। वही गोविंदा ने भी सीएम एकनाथ शिंदे का धन्यवाद दिया है।

मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं-गोविंदा

शिवसेना में शामिल होने के बाद बॉलीवुड के फेमस अभिनेता गोविंदा ने कहा कि,”जय महाराष्ट्र… मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं। 2004 -09 तक राजनीति में था। उसे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था मैं वापस आऊंगा। लेकिन 2010 -24 इस साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं।” वही महाराष्ट्र के कम एकनाथ शिंदे ने कहा कि,”जमीन से जुड़े और सभी को पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं। गोविंदा की कोई शर्त नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम पसंद आया उन्हें हमारे साथ काम करना है उन्हें फ़िल्म जगत के लिए कुछ करना है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई टिकट नहीं चाहिए उनकी एक अलग पहचान है वह जहां जाए हजारों लोग इकट्ठा हो जाते हैं अब हमारे साथ हैं तो लाखों लोग इकट्ठा होंगे।”

मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से मिल सकता है टिकट

शिवसेना में गोविंदा के शामिल होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि गोविंद को मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है। गोविंद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। आपको बता दे काफी लंबे समय से गोविंदा के राजनीति में दोबारा एंट्री करने की खबरें आ रही थी आखिरकार इन खबरों पर गोविंदा ने विराम लगा ही दिया। इस समय गोविंद फिल्मों से दूर है।

Read More-अरविंद केजरीवाल की ED की कस्टडी में बिगड़ी तबीयत, 46 तक की गिरा शुगर लेवल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img