Eknath Shinde: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को लेकर एक विवादित बयान दे दिया जिससे वह मुश्किलों में फंस गए हैं। एक परफॉर्मेंस के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मजाकिया अंदाज में महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार कह दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है।
कुणाल कामरा का वीडियो हुआ वायरल
कुणाल कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, फिर शिवसेना से शिवसेना से बाहर आ गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई, उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए। सब कन्फ्यूज हो गए। वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया जिला है, ठाणे वहां से आते हैं।’ इसके बाद कुणाल गाना गाते हुए कहते हैं- ‘ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आखों में चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए कभी गुवाहटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। हाय। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसी में छेद कर जाए।”
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
कुणाल कामरा के बयान से मचा बवाल
कुणाल कामरा के विवादित वीडियो पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दिया है। अजित पवार ने कहा कि,’मैंने देखा है किसी को भी कानून संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। संविधान ने सबको बोलने का अधिकार दिया है लेकिन जो अधिकार है वहीं बोलना चाहिए। वैचारिक मत अलग हो सकता है। विचारधारा अलग हो सकती है। मतभेद हो सकते हैं लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि उनकी बात से पुलिस या कानून व्यवस्था में कोई दिक्कत ना हो इसका ध्यान हर किसी जिम्मेदार नागरिक को रखना चाहिए।’
Read More-आ गया सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का दमदार ट्रेलर, एक्शन अवतार में दिखें भाईजान