Saturday, November 15, 2025

क्या चुनाव में पिछड़ों के वोट जानबूझकर काटे जा रहे हैं? अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछड़े वर्गों के वोटों को योजनाबद्ध तरीके से काटा जा रहा है ताकि उन्हें चुनावी प्रक्रिया से दूर रखा जा सके। लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की नियुक्ति जातीय आधार पर की जा रही है, जिससे निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

“जाति देखकर लगते हैं बीएलओ, निष्पक्ष चुनाव पर खतरा”

अखिलेश यादव ने कहा कि, “आप पहले से तय कर लेते हैं कि कौन अधिकारी किस बूथ पर तैनात होगा, और यह तय जाति के आधार पर होता है। यह प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए खतरा है। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर जनता का भरोसा तभी बनेगा जब हर मतदाता को बराबरी का अधिकार मिलेगा, बिना भेदभाव के।” सपा प्रमुख ने दावा किया कि कई जिलों से उन्हें शिकायतें मिली हैं कि बीएलओ जानबूझकर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम सूची से हटा रहे हैं।

“वोटर लिस्ट से पिछड़ों के नाम गायब, आयोग कर रहा अनदेखी”

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो समाजवादी पार्टी कानूनी और संवैधानिक रास्तों से संघर्ष करेगी। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासनिक अधिकारियों का दुरुपयोग कर रही है और लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रही है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों से अपील की कि इस मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज़ उठाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा करें।

Read more-“कुछ भी हो सकता है… तिरंगे में लिपटी लौटूंगी”,कर्नल सोफिया ने अपनी मां से किया था आख़िरी वादा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img