Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या भारत के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक है हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के एक ऑल राउंडर खिलाड़ी है जो शानदार बल्लेबाजी के अलावा घातक गेंद बजी भी कर सकते हैं। T20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे थे आपको बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर समाप्त होते हुए नजर आ रहा है। क्योंकि बीसीसीआई के फैसले से हर कोई हैरान रह गया है।
खतरे में हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर?
भारत का घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दिलीप ट्रॉफी 2024 के टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम इस टूर्नामेंट में नहीं रखा गया है जिसके पास सवाल उठ रहे हैं कि क्या हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर अब खत्म हो गया है? जिस कारण बीसीसीआई उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी मौका देना नहीं चाहता है।
ऐसा रहा हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर
हार्दिक पांड्या को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन हार्दिक पांड्या का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा क्योंकि हार्दिक पांड्या को साल 2018 से टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया और वह अभी तक भारतीय टेस्ट टीम में दोबारा नजर नहीं आए हैं। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 532 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 17 विकेट लिए हैं।