Friday, January 23, 2026

मायका या ससुराल कहां से चुनावी मैदान में उतरेंगी विनेश फोगाट? कांग्रेस में शामिल होते ही किया खुलासा

Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गएहैं। विनेश फोगाट अब चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं हुई है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगी। वही जब विनेश फोगाट से सवाल किया गया कि वह ससुराल या मायका किस सीट से चुनाव लड़ेंगी।

मायका या ससुराल कहां से लड़ेंगी चुनाव?

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट से जब सवाल किया गया कि वह मायके वाली सीट या ससुराल वाली सीट में कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘दोनों ही उनके लिए बहुत जरूरी हैं। एक जन्मभूमि है और एक कर्मभूमि है। आपको बता दें विनेश फोगाट का ससुराल वक्त खेड़ा गांव में है।बख्ता खेड़ा गांव जुलाना विधानसभा सीट के अंदर आता है। यह जाट बहुल सीट मानी जाती है।

कहां है विनेश फोगाट का मायका

आपको बता दे विनेश फोगाट की जन्मभूमि यानी उनका मायका बलाली गांव में है। जो चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है। उनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है कांग्रेस इन दो सीटों में से किस सीट पर विनेश फोगाट को चुनाव लड़ती है यह अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हो पाया है। वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा,’सबसे पहले मैं देश के लोगों को धन्यवाद करना चाहती हूं रेसलिंग में मुझे सपोर्ट किया मुझे उम्मीद है कि मैं आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरु। कांग्रेस पार्टी का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं। बुरे समय में पता चला कि अपना कौन है जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो बीजेपी को छोड़कर देश की जितनी भी पार्टियां हैं वह हमारे साथ में थी।’

Read More-कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img