Tuesday, December 23, 2025

नई संसद की छत से बारिश में टपकने लगा पानी, वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

UP News: दिल्ली में बुधवार की शाम हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली जल मग्न हो गई है। दिल्ली में बीती राज झमाझम बारिश हुई है इससे कई जगहों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। वही ओबीसी भेज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है की नई संसद भवन की छत से बारिश के दौरान पानी टपकने लगा था। इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार भर भी निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने लिखा,”इस नई संसद भवन से तो अच्छी पुरानी सांसद थी जहां पुराने सांसद दिया कर मिल सकते थे क्यों ना फिर से पुरानी सांसद चला जाए कम- से- कम तब तक के लिए जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच- समझकर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा है या फिर…”

ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी हुई झमाझम बारिश

दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश हुई है। दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 31 जुलाई की शाम करीब 3 घंटे झमाझम बारिश हुई कई सड़कों पर जाम लग गया। मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5:30 से रात 8:30 तक हुई दिल्ली के सफदरगंज केंद्र पर 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Read More-अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ सपा नगर अध्यक्ष ने किया बलात्कार, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img