Wednesday, December 31, 2025

जंगल के बीच शाही सगाई! जिस होटल में रिंग पहनाएंगे प्रियंका गांधी के बेटे, वहां एक रात का किराया हैरान कर देगा

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई को लेकर राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग जल्द ही सगाई करने जा रहे हैं. यह खास पारिवारिक कार्यक्रम राजस्थान के मशहूर टाइगर रिजर्व रणथंभौर में आयोजित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांधी परिवार ने इस निजी समारोह के लिए बेहद सीमित और चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया है. हालांकि कार्यक्रम निजी है, लेकिन इसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और परिवार के बेहद करीबी लोग शामिल हो सकते हैं.
रणथंभौर को इस सगाई के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि यह जगह शांति, प्राकृतिक सुंदरता और गोपनीयता के लिए जानी जाती है. जंगल के बीच बसे इस इलाके में आमतौर पर बड़े उद्योगपति, विदेशी सैलानी और खास मेहमान ही ठहरते हैं. गांधी परिवार भी इस मौके को बेहद निजी और शांत रखना चाहता है, इसलिए भीड़-भाड़ से दूर इस लोकेशन को चुना गया है.

सुजान शेर बाग: जंगल के बीच बसा लग्जरी ठिकाना

जिस होटल में रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई होने जा रही है, उसका नाम सुजान शेर बाग (SUJÁN SHER BAGH) है. यह होटल रणथंभौर नेशनल पार्क के नजदीक जंगल के बीचोंबीच स्थित है और अपनी शाही बनावट व एक्सक्लूसिव सर्विस के लिए जाना जाता है. होटल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मेहमानों को रॉयल टेंट में ठहरने का अनुभव मिले, जहां आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रकृति का नजारा भी मिलता है.
यहां खास बात यह है कि होटल में एक रात के लिए बुकिंग की सुविधा नहीं होती. मेहमानों को कम से कम दो रात का पैकेज लेना जरूरी होता है. होटल में सीमित संख्या में लग्जरी टेंट और सुइट्स हैं, जिससे यहां रुकने वालों को पूरी प्राइवेसी मिलती है. यही वजह है कि बड़े सेलिब्रिटी और हाई-प्रोफाइल लोग ऐसे मौकों के लिए इस होटल को पसंद करते हैं.

एक रात का किराया लाखों में, जानकर उड़ जाएंगे होश

सुजान शेर बाग की सबसे ज्यादा चर्चा इसके किराए को लेकर हो रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक लग्जरी टेंट या रूम का किराया एक रात के लिए करीब दो लाख रुपये तक हो सकता है. चूंकि होटल में कम से कम दो रात का स्टे अनिवार्य है, ऐसे में एक मेहमान को ठहरने के लिए चार लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. किराए में रॉयल डाइनिंग, जंगल सफारी, प्रीमियम सर्विस और खास हॉस्पिटैलिटी शामिल होती है.
इस होटल की खासियत यह है कि यहां शोर-शराबे से दूर प्राकृतिक माहौल में शाही अनुभव मिलता है. सुबह-सुबह पक्षियों की आवाज, शाम को जंगल सफारी और रात में लग्जरी डिनर—यही वजह है कि यह जगह खास आयोजनों के लिए चुनी जाती है. रेहान वाड्रा की सगाई को लेकर होटल को खास तौर पर सजाया जा रहा है, जिसमें पारंपरिक राजस्थानी अंदाज के साथ सादगी का भी ध्यान रखा जाएगा.

राजनीतिक दिग्गजों की मौजूदगी

हालांकि यह सगाई समारोह पूरी तरह निजी रखा गया है, लेकिन इसकी चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. गांधी परिवार के करीबी मित्र, चुनिंदा नेता और कुछ खास मेहमान इस समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं.
रेहान वाड्रा आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन प्रियंका गांधी के बेटे होने के कारण उनकी सगाई की खबर ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. अवीवा बेग के साथ उनकी सगाई को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में लगातार चर्चा हो रही है. रणथंभौर का शाही माहौल, लाखों का किराया और गांधी परिवार की मौजूदगी—इन सब वजहों से यह सगाई समारोह भले ही निजी हो, लेकिन देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है.

 

Read More-11 पॉलिसियां, 3 करोड़ का लालच… सोते पिता के पास छोड़ा सांप, फिर सामने आई चौंकाने वाली साजिश

Hot this week

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img