Thursday, December 4, 2025

पूजा पाल के आरोपों पर बोले शिवपाल यादव,कहा-‘सपा हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं करती’

Shivpal Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक पूजा पाल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कड़ा जवाब दिया है। पूजा पाल ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्हें सपा से निष्कासन के बाद हत्या का खतरा महसूस हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा लोकतंत्र और समाज सेवा पर आधारित है। पार्टी कभी भी हत्या की राजनीति नहीं करती। उन्होंने तंज कसते हुए सवाल उठाया कि जब तक वह पार्टी में थीं तब तक उन्हें कोई डर नहीं था, लेकिन अचानक बाहर होने के बाद ऐसी बातें क्यों की जा रही हैं।

“सपा का इतिहास संघर्ष का रहा है”

शिवपाल यादव ने आगे कहा कि सपा का इतिहास संघर्ष और जनता के बीच काम करने का रहा है। किसी भी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता या नेता हिंसा के रास्ते पर नहीं चलते। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पूजा पाल को किसी तरह का खतरा महसूस हो रहा है तो वह प्रशासन को लिखित शिकायत दें, लेकिन बिना सबूत के समाजवादी पार्टी जैसी पुरानी राजनीतिक पार्टी की छवि खराब करना गलत है। शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे बयानों से प्रभावित न हों और अपने काम पर ध्यान दें।

“यह राजनीतिक साजिश हो सकती है”

सपा नेता ने यह भी कहा कि इस तरह के आरोप राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर कभी-कभी ऐसे मुद्दे उछालते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूजा पाल को चाहिए कि वे तथ्यों के साथ सामने आएं, वरना जनता यह मान लेगी कि यह केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने की कोशिश है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी हमेशा गरीबों, किसानों और युवाओं की आवाज उठाने के लिए काम करती रहेगी और किसी भी प्रकार की हिंसा या षड्यंत्र से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

Read More-MP: मुस्लिम युवक आरिफ खान संत प्रेमानंद महाराज को देंगे अपनी किडनी, लिखा भावुक पत्र

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img