Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आज दूसरे चरण की वोटिंग हुई है। दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को संपन्न हो गया है। कांग्रेस ने मणिपुर में हुई वोटिंग पर सवाल भी उठाए हैं। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे कम वोट उत्तर प्रदेश में पड़े हैं तो सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में हुई है। मणिपुर में दूसरे नंबर पर वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है। इस दौरान कई वीआईपी सीटों पर भी वोटिंग हुई है।
कहां पर कितनी हुई वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक 76.93 फीसदी मतदान त्रिपुरा में हुआ है। वही उत्तर प्रदेश में 52.91 फीसदी मतदान हुआ है।असम 70.67 फीसदी,बिहार 53.60 फीसदी,छत्तीसगढ़ 72.51 फीसदी,जम्मू 67.22 फीसदी,कर्नाटक 64.40 फीसदी,मणिपुर 76.46 फीसदी,राजस्थान 59.39 फीसदी,केरल 64.82 फीसदी,मध्य प्रदेश 55.16 फीसदी,महाराष्ट्र 53.71 फीसदी,पश्चिम बंगाल 71.84 फीसदी मतदान हुआ है।
अरुण गोविल और राहुल गांधी की सीट पर इतनी हुई वोटिंग
केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में है वायनाड सीट पर 68.39 फीसदी मतदान हुआ है तो वहीं उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट पर अरुण गोविल चुनावी मैदान में उतरे हैं जहां पर 55.49 फीसद मतदान हुआ है।
Read More-CBI ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मे बरामद किए गोला बारूद,BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना