कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? इंडिया गठबंधन ने खोला अपना पत्ता!

एनडीए के सीपी राधाकृष्णन को टक्कर देने के लिए विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा, अब दिलचस्प होगा मुकाबला

326
Vice President Election 2025

Indian Politics: देश की राजनीति में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। लंबे इंतजार के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। अब सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के सामने विपक्ष की ओर से सुदर्शन रेड्डी चुनावी मैदान में होंगे। यह ऐलान इंडिया गठबंधन की आज दिल्ली में हुई अहम बैठक के बाद किया गया, जहां सभी प्रमुख नेताओं की सहमति से रेड्डी के नाम पर मुहर लगी।

सामाजिक न्याय की आवाज बने सुदर्शन रेड्डी

सुदर्शन रेड्डी एक अनुभवी नेता हैं और लंबे समय से सामाजिक न्याय व संवैधानिक मूल्यों के पक्षधर रहे हैं। उन्हें विपक्ष का एकता का प्रतीक मानकर मैदान में उतारा गया है। जानकारों की मानें तो इंडिया गठबंधन ने यह फैसला सोच-समझकर लिया है ताकि एक मज़बूत संदेश दिया जा सके कि लोकतंत्र की दूसरी सबसे बड़ी संवैधानिक कुर्सी पर भी विपक्ष की मौजूदगी बनी रहे। दूसरी ओर, एनडीए ने पहले ही सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनावी मुकाबले की घोषणा कर दी थी।

क्या होगी असली ताकत की परीक्षा?

अब दोनों गठबंधनों के बीच यह लड़ाई सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि राजनीतिक रणनीति और जनसमर्थन की भी होगी। माना जा रहा है कि इस चुनाव के जरिए 2029 के आम चुनाव की तस्वीर भी कुछ हद तक स्पष्ट हो सकती है। वोटों की गिनती से पहले ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो चुकी हैं कि इस बार मुकाबला कांटे का होगा। अब देखना होगा कि संसद में कौन-सा गठबंधन ज्यादा समर्थन जुटाने में सफल रहता है और देश को अगला उपराष्ट्रपति कौन देगा।

Read more-मुंबई में आफत की बारिश! एक ही दिन में 7 मौतें, फंसे सैकड़ों, क्या अगले 48 घंटे और खतरनाक हैं?