Thursday, December 25, 2025

5 महीने बाद जेल से बाहर आए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, सामने आई पहली प्रतिक्रिया

Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 5 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं। हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। जेल से बाहर आने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पहला बयान सामने आया है। हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे झूठे आरोपों में फंसा कर जेल में बंद किया गया।

जेल से रिहा हुए झारखंड के पूर्व सीएम

झारखंड हाई कोर्ट घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन रिहा करने का आदेश दे दिया है। 5 महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। हेमंत सोरेन ने कहा,”मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाकर जेल में बंद कर दिया गया। लोगों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है। न्यायालय ने अपना न्याय सुनाया है उनकी वजह से ही में आज बाहर आया हूं।न्याय की प्रक्रिया बड़ी लंबी हो गई. आज देश में राजनेता, पत्रकारों और आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी जेल में भेज दिया गया है। जो लड़ाई और जो संकल्प हमने लिया है उसको हम जरूर पूरा करेंगे। आज एक संदेश है की किस तरीके से हमारे खिलाफ षड़यंत्र करके जेल में डाला गया।”

समर्थकों ने हेमंत सोरेन का किया जोरदार स्वागत

जिस समय हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए उनके समर्थकों ने जोरदार उनका स्वागत किया और नारे भी लगाए। जय सरिया होने पर सिमरन लोगों की ओर हाथ हिलाते और अपने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेते हुए नजर आए। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि आज का दिन भावुक कर देने वाला है।

Read More-‘मेरे बैग में बम है…’, चेकिंग के दौरान एक यात्री ने स्टाफ से कहा कुछ ऐसा मच गया हड़कंप

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img