‘बलात्कारी बाहर आ गए…’, छात्रा गैंग रेप के आरोपियों को मिली जमानत तो अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज

करीब 7 महीने बीएचयू गैंगरेप के तीन आरोपियों में से दो को जमानत मिल गई है। कोर्ट से जमानत मिलने पर सपा मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अपना बड़ा बयान दिया है।

148
akhilesh yadav

IIT-BHU Gangrape Case : वाराणसी की आईआईटी- बीएचयू में इंजीनियर छात्रा से गैंगरेप के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी है जिस पर बीजेपी पर विपक्ष ने जोरदार हमला बोला है। करीब 7 महीने बीएचयू गैंगरेप के तीन आरोपियों में से दो को जमानत मिल गई है। कोर्ट से जमानत मिलने पर सपा मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अपना बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है।

अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

हाई कोर्ट ने आरोपी कुशल पांडे और आनंद अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी है। गैंगरेप के तीनों आरोपी बीजेपी आईटी सेल से जुड़े थे और दोनों का घर भी अगल-बगल में ही है। आईआईटी-बीएचयू छात्रा से हुए गैंगरेप के दो आरोपियों को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि,”भाजपा की आईटी सेल के पदाधिकारी के रूप में काम करने वाले बीएचयू गैंगरेप के तीन आरोपियों में से दो को जमानत मिलने की खबर निंदनीय भी है और चिंतनीय भी। सवाल यह है कि दुष्कर्म करने वालों की कोर्ट में लचर पैरवी करने का दवाब किसका था। ये देश की बेटियों का मनोबल गिराने की शर्मनाक बात है कि न केवल यह बलात्कारी बाहर ले आ गए हैं बल्कि ऐसी भी खबरें हैं कि भाजपाईं परंपरा अनुसार इनका फूल मालाओं से स्वागत भी हुआ है। भाजपा इस बारे में देश की बहन -बेटियों से कुछ कहना चाहेगी?”

महिला पत्रकारों से अखिलेश यादव ने की ये अपील

अखिलेश यादव ने महिला पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि,”आशा है सच्ची पत्रकारिता करने वाली सभी महिला एंकर इसके बारे में अपना एक शो ज़रूर करेंगी। इस अति संवेदनशील मामले में तो हम भाजपा-संबद्ध उन तथाकथित ‘ईमानदार’ पत्रकारों से भी, रस्म अदायगी के स्तर पर ही सही, उनके महिला होने के नाते, इतनी उम्मीद तो कर सकते हैं कि वो बोलेंगीं नहीं लेकिन इस जमानत को सही ठहराने के लिए कुतर्क करने वाले भाजपाई प्रवक्ताओं को कम से कम टोकेंगी तो, उन सबसे इससे ज्यादा की उम्मीद रखना बेमानी है।” आपको बता दे 1 नवंबर 2023 में एक दीपक छात्रा से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था।

Read More-कंगना रनौत को मिल रही जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली ‘तुम लोग मुझे डरा नहीं सकते’