Mahakumbh 2025: समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव आज प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ में अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने कहा कि मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का मौका मिला। इस दौरान समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए आशीर्वाद लिया।
अखिलेश यादव ने लगाई संगम में डुबकी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पुत्र अर्जुन यादव व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी थे। अखिलेश यादव ने बेटे के साथ संगम में स्नान किया।अखिलेश यादव ने कहा कि,’लोग अपनी निजी आस्था लेकर यहां आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाई। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई वह दिन एक उत्सव था। आज मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला। सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल आयोजन नहीं बनाना चाहिए। महाकुंभ में विभिन्न स्थानों से बुजुर्ग श्रद्धालु भी आ रहे हैं, ऐसे में सरकार को ऐसा प्रबंधन करना चाहिए था कि उन्हें कोई कठिनाई न हो।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली चुटकी
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के संगम में डुबकी लगाने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि वो जो रोज बोलते हैं, उससे आगे बढ़ने के लिए उन्होंने आज प्रयागराज में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं।
Read More-काले कपड़े से मुंह ढककर महाकुंभ पहुंच बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, वीडियो वायरल