जनसभा को संबोधित करते समय स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता,काफिले को दिखाए गए काले झंडे

पूर्व मंत्री के काफिले को भी रोकने का प्रयास किया गया है। जिस समय स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगरा पहुंचा उसे दौरान काफिले को रोकने के लिए काले झंडे भी दिखाए गए और काफिले पर स्याही भी फेंकी गई और स्वामी प्रसाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

157
Agra News

Agra News: आगरा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी के प्रत्याशी गौतम सिंह निषाद के पक्ष में थाना डौकी क्षेत्र के माता सती मंदिर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तभी उन पर एक युवक ने जूता फेक कर मार दिया। हालांकि इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य बाल- बाल बच गए। पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

काफिले को भी रोकने का किया गया प्रयास

पूर्व मंत्री के काफिले को भी रोकने का प्रयास किया गया है। जिस समय स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगरा पहुंचा उसे दौरान काफिले को रोकने के लिए काले झंडे भी दिखाए गए और काफिले पर स्याही भी फेंकी गई और स्वामी प्रसाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। उसके बाद सभा को संबोधित करने के दौरान भीड़ से उठकर एक युवक ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका। पुलिस ने तुरंत ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।

सपा से इस्तीफा देने के बाद बनाई अलग पार्टी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से इस्तीफा देने के बाद एक अलग पार्टी बना ली है। इस पार्टी ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नाम से एक अलग पार्टी बनाई है। अभी कुछ महीने पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया है।

Read More-प्रियंका गांधी क्यों नहीं लड़ रही चुनाव? खुद बताई वजह