Friday, November 14, 2025

दिलीप ट्रॉफी में सरफराज के भाई मुशीर खान ने जड़ा शतक, सूर्या ने भी की तारीफ

Duleep Trophy: आज 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 का टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। दिलीप ट्रॉफी 2024 के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान सबसे ज्यादा चर्चा में आ गए हैं। क्योंकि दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले ही मैच में मुशीर खान ने शानदार शतक लगाया है।

मुशीर खान ने जड़ा शतक

दिलीप ट्रॉफी 2024 के टूर्नामेंट में मुशीर खान इंडिया ए टीम के लिए खेल रहे हैं। इस टीम के कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं। टीम बी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने शतक जड़ दिया है। मुशीर खान ने 227 गेंद का सामना करते हुए 105 रन बनाए हैं और वह नाबाद पवेलियन लौटे हैं। इस दौरान मुशीर खान ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं। मुशीर खान अगले दिन भी बल्लेबाजी के लिए आएंगे।

सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के शतक के बाद भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी तारीफ की है। मुशीर खान की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा “क्या पारी खेली है लड़के। ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस, जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस। बड़े भाई सरफराज खान भी बहुत खुश हैं।” सरफराज खान को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल चुका है लेकिन अभी तक उनके छोटे भाई मुशीर खान का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है।

Read More-MS Dhoni पर क्यों गुस्सा रहते हैं युवराज सिंह के पिता? हैरान कर देगी वजह

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img