Sunday, December 28, 2025

नेपाल की सियासत में बड़ा मोड़: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात तक लेंगी शपथ

नेपाल में हाल ही में हुए जनरेशन Z के नेतृत्व में जनआंदोलन ने देश की सियासी तस्वीर ही बदल दी है। युवाओं की इस अभूतपूर्व क्रांति ने राजनीतिक अस्थिरता को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसी पृष्ठभूमि में अब पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने पर सहमति बन गई है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को प्रमुख दलों के नेताओं के साथ बैठक कर यह बड़ा फैसला लिया।

राष्ट्रपति ने दिया बड़ा संकेत, आज रात हो सकती है शपथ

राष्ट्रपति पौडेल ने संकेत दिया है कि वह प्रतिनिधि सभा को भंग करने की तैयारी कर चुके हैं और अंतरिम सरकार गठन के तहत सुशीला कार्की को आज रात 8:45 बजे तक शपथ दिला सकते हैं। राष्ट्रपति भवन स्रोतों के अनुसार, यह कदम देश में स्थायित्व और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है। कार्की को निष्पक्ष, न्यायप्रिय और मजबूत महिला नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है।

 पहली महिला अंतरिम पीएम बनने जा रहीं सुशीला कार्की

सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। इससे पहले वह नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश भी रह चुकी हैं। उनके नाम पर सहमति इसलिए बनी क्योंकि वह राजनीतिक रूप से तटस्थ मानी जाती हैं और उनका न्यायिक रेकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि कार्की का नेतृत्व नेपाल को एक निष्पक्ष चुनाव की दिशा में ले जा सकता है।

RAED MORE-BCCI अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे सचिन? 28 सितंबर से पहले आई बड़ी अपडेट ने बढ़ाई हलचल

Hot this week

इस्लाम में शराब हराम, लेकिन डॉलर के लिए जायज? पाकिस्तान ने 50 साल बाद उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान की 160 साल पुरानी मुर्री ब्रेवरी अब अंतरराष्ट्रीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img