ट्रेन दौड़ रही थी… फिर एक धमाका और सब कुछ बर्बाद! जाफर एक्सप्रेस पर बड़ा आतंकी हमला

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर बम धमाका हुआ है। सिंध के शिकारपुर जिले में हुए इस हमले में कई यात्री घायल हुए हैं। बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली जिम्मेदारी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

61
Jaffer Express

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बार फिर रेलगाड़ी को निशाना बनाया गया। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन, जो रावलपिंडी से क्वेटा जा रही थी, मंगलवार को सुल्तान कोट क्षेत्र में एक शक्तिशाली बम धमाके की चपेट में आ गई। हमला इतना जबरदस्त था कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।

आईईडी धमाके से हिली ज़मीन, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली जिम्मेदारी

प्रारंभिक जांच के अनुसार, धमाका रिमोट कंट्रोल IED डिवाइस से किया गया था, जिसे पहले से रेल की पटरियों पर लगाया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स नामक उग्रवादी संगठन ने ली है, जो बलूच आर्मी का ही एक धड़ा माना जाता है। सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन हमले की श्रृंखला में इस साल का तीसरा बड़ा हमला है, जिसने पाकिस्तान में रेलवे सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने कुछ साक्ष्य बरामद किए हैं और इलाके को सील कर दिया गया है।

सुरक्षा में बड़ी चूक या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा?

जाफर एक्सप्रेस पहले भी कई बार उग्रवादियों के निशाने पर रह चुकी है। इसी साल अप्रैल और जून में हुए हमलों के बाद सरकार ने रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा कड़ी करने का दावा किया था, लेकिन आज के हमले ने इन दावों की पोल खोल दी है। आतंकियों द्वारा बार-बार इसी ट्रेन को निशाना बनाना इस बात की ओर इशारा करता है कि या तो जाफर एक्सप्रेस को प्रतीकात्मक रूप से चुना गया है या इसके पीछे कोई बड़ी रणनीतिक सोच है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

READ MORE-Rohit Sharma के लिए आने वाली है एक और बुरी खबर! Sunil Gavaskar का बड़ा खुलासा