न्यूयॉर्क में इस समय 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का आयोजन चल रहा है, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। जैसे ही उनका काफिला फ्रांस दूतावास से निकला, पुलिस ने आगे सड़क पर जाम होने के कारण काफिले को रोक दिया। इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मैक्रों सड़क पर खड़े होकर ट्रंप को फोन लगाते दिख रहे हैं।
ट्रंप को फोन करने की वजह
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काफिले के रुकते ही मैक्रों ने मुस्कुराते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कॉल किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे सड़क पर ट्रैफिक खुलने का इंतजार कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
New York police stopped French President Macron’s motorcade because the road was closed for Trump.
Macron got out, called Trump, and jokingly asked him to “clear the road.” pic.twitter.com/PYIWd2r92s— Yeshi Seli (@YeshiSeli) September 23, 2025
संयुक्त राष्ट्र में मैक्रों का बड़ा बयान
दरअसल, मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में फिलिस्तीन को औपचारिक रूप से मान्यता देने का ऐलान किया था। इस घोषणा के बाद से ही उनकी गतिविधियां चर्चा में हैं। ट्रैफिक जाम वाला यह वाकया भी अब चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि ऐसा कम ही होता है कि किसी राष्ट्राध्यक्ष को इस तरह सड़क पर इंतजार करना पड़े।
Read More-सास ने बहू को दी अपनी किडनी, कहा – “बहू नहीं, मेरी बेटी है”