शादी की रस्म या रेसलिंग मैच? दुल्हन ने ‘अंगूठी ढूंढो’ को बना दिया ‘पानीपत का युद्ध’

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखी शादी की रस्म का वीडियो, दुल्हन की फुर्ती और जोश देख चौंक गए लोग, कहा- "ऐसी पहलवान बहू तो सबको चाहिए"

416
Viral Video

Viral Video: शादी के मौके पर निभाई जाने वाली ‘अंगूठी ढूंढने’ की रस्म अकसर मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज में होती है, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में यह रस्म किसी अखाड़े का मुकाबला बन गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कटोरी में अंगूठी डाली जाती है, दूल्हा और दुल्हन बिना समय गंवाए पानी में हाथ डाल देते हैं। शुरुआत में तो यह सब मज़ाकिया लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में दोनों की होड़ इतनी तेज़ हो जाती है कि वहां मौजूद लोग हंसने की बजाय हैरान रह जाते हैं।

दुल्हन ने दिखाई दमदार पकड़, दूल्हा भी नहीं रहा पीछे

दुल्हन की आक्रामकता और दूल्हे के साथ उसकी कड़ी टक्कर देखकर यह रस्म एकदम रेसलिंग मैच जैसी लगने लगती है। दुल्हन ने न सिर्फ अपनी फुर्ती दिखाई, बल्कि ताकत के दम पर दूल्हे की उंगलियों को पीछे धकेलते हुए आखिरकार अंगूठी निकाल ही ली। ये सब इतने जोश और जुनून से हुआ कि वहां बैठे मेहमानों के चेहरे पर चौंकने के बाद जोरदार तालियां बजने लगीं। कई लोगों ने तो इस अंदाज को “पहलवान बहू का जलवा” कहकर तारीफ की।

वायरल हो गया वीडियो

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग दुल्हन की एनर्जी और आत्मविश्वास की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूज़र ने लिखा, “ऐसी बहू घर में हो तो घर खुद सुरक्षित रहेगा”, वहीं एक अन्य ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “ये तो WWE से सीधी शादी में आ गई है!”

READ MORE-सलमान के ‘साये’ की जिंदगी में आया तूफान, एक बड़े सहारे का हमेशा के लिए अंत