Thursday, November 13, 2025

जिस विदेशी को ठगों से बचाया, उसी से खुद कर दी ठगी! भारतीय युवक का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भारतीय व्यक्ति एक विदेशी पर्यटक को स्थानीय ठगों से सावधान रहने की सलाह देता नजर आता है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती — कुछ ही देर बाद वही व्यक्ति उसी विदेशी को ऑटो किराए में ठग लेता है। इस अजीबोगरीब घटनाक्रम ने इंटरनेट यूज़र्स को हैरान भी कर दिया और हंसने पर भी मजबूर कर दिया।

वीडियो में क्या दिखा – ‘सेल्फ गोल’ वाली ठगी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी पर्यटक सड़क किनारे एक भारतीय युवक से बातचीत कर रहा है। वह युवक बड़े आत्मविश्वास के साथ उसे कहता है, “यहां बहुत स्कैम होते हैं, किसी पर भरोसा मत करना।” कुछ सेकंड बाद जब विदेशी व्यक्ति ऑटो पकड़ने लगता है, तो वही शख्स उसके लिए ऑटो बुलाता है और किराया बताता है — लेकिन किराया असल कीमत से कई गुना ज्यादा! विदेशी थोड़ी देर बाद गूगल ट्रांसलेट से पता लगाता है कि उसे ठगा गया है। यह पल कैमरे में कैद हो जाता है और वीडियो वायरल हो जाता है।

सोशल मीडिया पर छिड़ा मजाक और तंज का दौर

वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा – “भाई ने पहले सिलेबस पढ़ाया फिर परीक्षा ली!” वहीं दूसरे ने कहा – “थ्योरी क्लास फ्री थी, लेकिन प्रैक्टिकल चार्जेबल निकला!” कुछ लोगों ने मजाक में उस युवक को “रियल स्कैमर” और “इंडियन गुरु ऑफ स्कैम्स” तक कह डाला। जबकि कुछ ने इसे भारत की छवि पर धब्बा बताते हुए नाराजगी भी जताई।

अंतरराष्ट्रीय यूज़र्स भी हुए हैरान

विदेशी यूज़र्स ने इस वीडियो पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने इसे ‘फनी सोशल एक्सपीरियंस’ कहा तो कईयों ने इसे चेतावनी के तौर पर शेयर किया। एक यूज़र ने लिखा, “भारत घूमने की मेरी इच्छा कम नहीं हुई, लेकिन अब मैं हर ऑटो किराया दो बार चेक करूंगा।” इस क्लिप को अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों शेयर मिल चुके हैं। यह वीडियो कई देशों के ऑनलाइन फोरम्स पर भी ट्रेंड कर रहा है।

नेटिज़न्स बोले – “मजाक में भी ठगी नहीं होनी चाहिए”

जहां एक ओर यह वीडियो मनोरंजन का विषय बन गया है, वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे नैतिकता पर सबक मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारतीय मेहमाननवाजी की जो पहचान है, उसे ऐसे घटनाक्रम धूमिल करते हैं। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल मजाक को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि यह देश की छवि से भी जुड़ा मामला है।

Read moreबेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज से हड़कंप: कैसे दी गई अनुमति, सवाल उठते ही राजनीति गरमाई

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img