सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के दिल को गहराई से छू जाते हैं। इन दिनों Instagram पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेंगुइन अपने पूरे झुंड को छोड़कर अकेले पहाड़ों की तरफ जाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और खुद को उस पेंगुइन की जगह रखकर सोचने लगते हैं। आमतौर पर पेंगुइन हमेशा अपने समूह यानी कॉलोनी के साथ रहते हैं। वे कभी अकेले नहीं दिखते, लेकिन इस वीडियो में पेंगुइन अकेला है, न समुद्र की ओर जा रहा है और न ही अपने साथियों के पास लौट रहा है। यही बात इस वीडियो को खास बना देती है। लोग इसे त्याग, अकेलेपन और जिंदगी के कठिन फैसलों से जोड़कर देख रहे हैं, इसलिए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पेंगुइन का स्वभाव और इस वीडियो की खास वजह
पेंगुइन को दुनिया के सबसे सामाजिक पक्षियों में गिना जाता है। वे झुंड में रहते हैं, साथ में खाना ढूंढते हैं और एक-दूसरे के सहारे ठंड से बचते हैं। पेंगुइन का अकेला रहना बहुत ही दुर्लभ माना जाता है। वायरल वीडियो में दिख रहा पेंगुइन न तो अपने झुंड के साथ है और न ही उस रास्ते पर जा रहा है जहां उसे खाना मिल सके। वह बर्फीले पहाड़ी इलाके की ओर बढ़ रहा है, जहां उसके बचने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है। उसकी चाल भी लड़खड़ाती हुई दिखती है, लेकिन वह रुकता नहीं है। यही दृश्य लोगों को भावुक कर देता है। लोगों को ऐसा लगता है जैसे यह पेंगुइन किसी वजह से अपना सब कुछ छोड़कर आगे बढ़ गया हो। इसी कारण सोशल मीडिया पर लोग इसे अपनी जिंदगी से जोड़कर देख रहे हैं।
2007 की डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी है इस वीडियो की असली कहानी
बहुत कम लोग जानते हैं कि यह वायरल वीडियो कोई नया नहीं है। दरअसल, यह वीडियो साल 2007 में बनी एक मशहूर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का हिस्सा है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम Encounters at the End of the World है, जिसे जर्मन फिल्ममेकर वर्नर हर्जेग ने बनाया था। यह फिल्म अंटार्कटिका में शूट की गई थी और इसमें वहां की जिंदगी और जानवरों के व्यवहार को दिखाया गया है। फिल्म में पेंगुइन पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक डेविड आइन्ले का इंटरव्यू भी है, जिसमें पेंगुइन के स्वभाव और उनकी मानसिक स्थिति पर बात की गई है। डॉक्यूमेंट्री के आखिरी हिस्से में यह सीन आता है, जहां एक पेंगुइन अपने झुंड को छोड़कर अंदरूनी पहाड़ी इलाके की ओर चला जाता है। आगे बढ़ने से पहले वह एक बार पीछे मुड़कर देखता है, जैसे अपनी पुरानी जिंदगी को आखिरी बार देख रहा हो। यही पल इस वीडियो को बेहद भावुक बना देता है।
View this post on Instagram
लोग इस पेंगुइन से खुद को क्यों जोड़ रहे हैं
इस वीडियो के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग इसमें अपनी जिंदगी की झलक देख पा रहे हैं। आज के समय में कई लोग मानसिक तनाव, अकेलेपन और कठिन फैसलों से गुजर रहे हैं। कई बार इंसान भी सब कुछ छोड़कर एक अलग रास्ता चुन लेता है, चाहे वह रास्ता कितना ही मुश्किल क्यों न हो। इसी वजह से लोग इस पेंगुइन को भगवान बुद्ध से जोड़कर देख रहे हैं, जिन्होंने परिवार और सुख-सुविधा छोड़कर एक अलग मार्ग चुना था। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर मीम बना रहे हैं और लिख रहे हैं कि यह पेंगुइन हार नहीं मान रहा, बल्कि अपनी राह खुद चुन रहा है। हालांकि वैज्ञानिक नजरिए से यह व्यवहार सामान्य नहीं माना जाता, लेकिन भावनाओं की दुनिया में यह पेंगुइन आज लाखों लोगों के लिए एक गहरी सीख और एहसास बन चुका है।
Read More-एक मिनट तक प्यार करता रहा शख्स… फिर आवारा कुत्ते ने अचानक किया खतरनाक हमला!








