सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिखाता है कि प्यार की असली कीमत पैसों से नहीं, बल्कि जज़्बातों से तय होती है। इस वीडियो में एक बेटी अपने पापा के लिए खास तोहफा लेकर आती है। शुरुआत में यह पल हल्का-फुल्का और मुस्कान से भरा लगता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, भावनाएं इतनी गहराई से जुड़ जाती हैं कि देखने वाला खुद को रोक नहीं पाता। वीडियो का हर फ्रेम पिता की सादगी और बेटी के प्यार को बेहद खूबसूरत तरीके से सामने रखता है, इसी वजह से यह क्लिप इंटरनेट पर लोगों के दिलों पर राज कर रही है।
डब्बा खुला, जूते दिखे और पापा ने अंदाजा लगाया कीमत का
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पापा घर में आराम से बैठे होते हैं। तभी उनकी बेटी मुस्कुराते हुए एक डब्बा लेकर आती है और उन्हें देती है। पापा हल्के मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि इसमें क्या है। बेटी मासूमियत से जवाब देती है—आप खोलकर देखिए। जैसे ही पापा डब्बा खोलते हैं और अंदर जूते देखते हैं, वे थोड़े हैरान होते हैं और पूछते हैं कि ये किसके लिए हैं। बेटी तुरंत कहती है—आपके लिए।
जूते देखते ही पापा मुस्कुराते हैं और अंदाजा लगाते हैं कि ये एक-दो हजार के होंगे। फिर हंसते हुए कहते हैं—अच्छे हैं, तीन हजार के होंगे। बेटी उनकी बात सुनकर तुरंत सुधार करती है और बताती है कि ये दस हजार से ऊपर के हैं। यह सुनकर पापा हल्के चौंकते जरूर हैं, लेकिन चेहरे पर नाराजगी नहीं, बल्कि अपनापन साफ झलकता है।
जूते पहनते ही बदल गया माहौल, सादगी ने जीत लिया दिल
बेटी पापा से जूते पहनने को कहती है और समझाती है कि ये जूते बहुत आरामदायक हैं, चलने पर महसूस ही नहीं होंगे। पापा जूते पहनकर थोड़ा टहलते हैं और फिर मुस्कुराकर कहते हैं—बहुत अच्छे हैं। इसके बाद जब बेटी असली कीमत बताती है कि जूते 17 हजार रुपये के हैं, तो पापा हल्की चिंता के साथ कहते हैं—बहुत महंगा है।
View this post on Instagram
लेकिन खास बात यह होती है कि कीमत सुनने के बाद भी पापा जूते उतारते नहीं। वे कभी मोबाइल चलाते हैं, कभी पानी पीते हैं और घर के छोटे-छोटे काम करते रहते हैं, सब कुछ उन्हीं जूतों में। बेटी यह देखकर खुश हो जाती है और हंसते हुए कहती है—लगता है आज पापा जूते उतारेंगे ही नहीं, रातभर पहनकर सो जाएंगे। यही मासूम सा पल वीडियो का सबसे भावुक हिस्सा बन जाता है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दीं।
इंस्टाग्राम पर VIDEO ने बटोरा प्यार
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @radhikasarraf.official अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 20 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों की भावनाएं खुलकर सामने आ रही हैं।
एक यूजर ने लिखा—शायद आपके पापा कभी कहें नहीं, लेकिन उन्हें आप पर बहुत गर्व है। दूसरे ने पूछा—ये कौन से जूते हैं? अगर इतने आरामदायक हैं तो मैं भी अपने पापा के लिए लूंगी। तीसरे यूजर ने लिखा—एक दिन मैं भी अपने माता-पिता के लिए ऐसा जरूर करूंगा। कई लोगों ने इस वीडियो को सादगी, संस्कार और पारिवारिक मूल्यों की असली मिसाल बताया। यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ वायरल नहीं, बल्कि दिलों में जगह बना चुका है।








