सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक विदेशी महिला भारत की एक छोटी दुकान से आइसक्रीम खरीदती दिखती है। गर्मी से राहत पाने के बाद जब वह रैपर फेंकने लगती है, तो वह दुकानदार से शालीनता से पूछती है – “डस्टबिन कहां है?”। दुकानदार का जवाब सुनकर उसका चेहरा उतर जाता है, क्योंकि दुकानदार कहता है – “सड़क पर ही फेंक दो, कोई बात नहीं।”
महिला ने दिया करारा जवाब
दुकानदार की ये बात सुनकर विदेशी महिला भौंचक्की रह जाती है। वह तुरंत कहती है कि “देश को साफ रखने की जिम्मेदारी सबकी है”। इतना कहकर वह अपने रैपर को वापस अपने बैग में रख लेती है और कैमरे की ओर देखकर कहती है, “अगर हर कोई ऐसे करेगा, तो गंदगी कभी खत्म नहीं होगी।” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर स्वच्छता पर बहस छेड़ चुका है।
सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने दुकानदार की सोच को “गैर-जिम्मेदाराना” बताया, जबकि कुछ ने इसे “देश की असल तस्वीर” कहा। एक यूजर ने लिखा – “विदेशी हमें स्वच्छता सिखा रहे हैं और हम खुद कचरा फैला रहे हैं।” वीडियो अब लाखों व्यूज पार कर चुका है।
विदेशी महिला:- यहां पर कूडादान कहां पर है?
दुकानदार:- आप कूड़ा रोड पर ही फेंक दीजिए और अंततः उसने महिला से कूड़ा लेकर खुद ही फेंक दिया।
अब समझ आ रहा है अंग्रेज “Rude Indian” क्यों बोलते थे। pic.twitter.com/msK4HIpuzT
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) November 1, 2025
सरकार की मुहिम पर सवाल
‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत सरकार हर साल करोड़ों खर्च करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि जब तक नागरिक खुद जिम्मेदारी नहीं लेंगे, तब तक सफाई सिर्फ नारे तक सीमित रहेगी। विदेशी महिला का यह छोटा कदम देश के लिए बड़ा सबक बन गया है।
Read more-बिहार चुनाव में खामोशी के पीछे हलचल – मोकामा कांड के बाद CEC का सख्त फरमान: ‘अब हिंसा नहीं चलेगी!’












