Monday, December 29, 2025

सब्जी बेचने आया ‘लंकेश’! माइक पर बोला- ‘बाहर निकल…’, वायरल हुआ अजीबो-गरीब अंदाज

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं। इसमें एक शख्स सब्जी ठेले के पास खड़ा होकर रामलीला के रावण की तरह बोलता और हंसता दिखाई देता है। उसके हाथ में माइक और स्पीकर है, जिससे आवाज गूंजती है—“बाहर निकल…”। लोगों को यह अनोखा अंदाज इतना पसंद आया कि ठेले पर भीड़ लग गई और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

रावण की हंसी से गूंजा बाजार, ग्राहकों ने उठाया मजा

वीडियो देखकर साफ झलकता है कि सब्जी बेचने का यह अनोखा तरीका न सिर्फ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है बल्कि उन्हें खूब मनोरंजन भी दे रहा है। जैसे ही शख्स रावण की नकली गर्जना करता है, लोग डरने के बजाय हंसने लगते हैं। कई लोग तो वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर करते दिखे। इंस्टाग्राम पर ‘Rakesh Nishad’ नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन ने भी खूब ध्यान खींचा—“रामलीला का रोल करने वाला जब गांव में सब्जी बेचने आए तब।”

अनोखा जुगाड़ बना चर्चा का विषय

गांव और कस्बों में इस तरह के अनोखे प्रयोग कम ही देखने को मिलते हैं। सब्जी बेचने वाले शख्स ने मनोरंजन और मार्केटिंग को एक साथ जोड़ दिया है। ग्राहकों के चेहरे पर हंसी लाने के साथ-साथ उसने अपना ठेला भी चर्चा में ला दिया। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को जमकर लाइक, शेयर और कमेंट कर रहे हैं। सब्जी बेचने के इस नायाब तरीके ने साबित कर दिया कि थोड़ी क्रिएटिविटी से साधारण काम भी लोगों के लिए खास और यादगार बन सकता है।

Read more-कर्नाटक हाईकोर्ट की चौखट पर ऑनलाइन गेमिंग कंपनी, नए कानून से मचा सन्नाटा!

Hot this week

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम...

सिंगल-डबल भूल गए अभिषेक शर्मा! एक घंटे में 45 छक्कों से मचा दी तबाही

टीम इंडिया के उभरते सितारे और मौजूदा समय में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img