सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं। इसमें एक शख्स सब्जी ठेले के पास खड़ा होकर रामलीला के रावण की तरह बोलता और हंसता दिखाई देता है। उसके हाथ में माइक और स्पीकर है, जिससे आवाज गूंजती है—“बाहर निकल…”। लोगों को यह अनोखा अंदाज इतना पसंद आया कि ठेले पर भीड़ लग गई और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
रावण की हंसी से गूंजा बाजार, ग्राहकों ने उठाया मजा
वीडियो देखकर साफ झलकता है कि सब्जी बेचने का यह अनोखा तरीका न सिर्फ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है बल्कि उन्हें खूब मनोरंजन भी दे रहा है। जैसे ही शख्स रावण की नकली गर्जना करता है, लोग डरने के बजाय हंसने लगते हैं। कई लोग तो वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर करते दिखे। इंस्टाग्राम पर ‘Rakesh Nishad’ नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन ने भी खूब ध्यान खींचा—“रामलीला का रोल करने वाला जब गांव में सब्जी बेचने आए तब।”
View this post on Instagram
अनोखा जुगाड़ बना चर्चा का विषय
गांव और कस्बों में इस तरह के अनोखे प्रयोग कम ही देखने को मिलते हैं। सब्जी बेचने वाले शख्स ने मनोरंजन और मार्केटिंग को एक साथ जोड़ दिया है। ग्राहकों के चेहरे पर हंसी लाने के साथ-साथ उसने अपना ठेला भी चर्चा में ला दिया। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को जमकर लाइक, शेयर और कमेंट कर रहे हैं। सब्जी बेचने के इस नायाब तरीके ने साबित कर दिया कि थोड़ी क्रिएटिविटी से साधारण काम भी लोगों के लिए खास और यादगार बन सकता है।
Read more-कर्नाटक हाईकोर्ट की चौखट पर ऑनलाइन गेमिंग कंपनी, नए कानून से मचा सन्नाटा!