गोद में बच्चा, चेहरे पर मुस्कान और सड़क पर डांस… भीख मांगने वाली महिला का वीडियो देखकर हर कोई रह गया हैरान

सड़क पर गोद में बच्चा लिए भीख मांगने वाली महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के गाने पर कंटेंट क्रिएटर संग इस महिला ने ऐसा डांस किया कि देखने वालों की भीड़ लग गई। जानिए इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी।

39
Viral Video

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लाखों दिलों को छू लिया है। इस वीडियो में एक महिला अपने गोद में बच्चे को लिए सड़क पर डांस करती नजर आती है। खास बात यह है कि यह महिला पेशे से एक भिखारिन बताई जा रही है, जो हर दिन सड़क किनारे बैठकर लोगों से मदद मांगती है। लेकिन इस दिन कुछ अलग हुआ — एक कंटेंट क्रिएटर वहां पहुंचा और शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के फेमस सॉन्ग ‘आंखें खुली हो या बंद’ पर नाचने लगा। तभी यह महिला भी उठ खड़ी हुई और अपने बच्चे को गोद में लेकर डांस करने लगी।
लोगों को इस महिला की मासूमियत और आत्मविश्वास ने इतना प्रभावित किया कि आसपास भीड़ लग गई। सड़क पर संगीत, डांस और मुस्कान का जो नज़ारा बना, उसने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया।

गरीबी के बीच खुशियां बांटती मां की मुस्कान

इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि खुशियां पैसे से नहीं, बल्कि दिल से बनती हैं। महिला के चेहरे पर झलकती खुशी और बच्चे को गोद में लिए उसकी डांसिंग स्टेप्स ने यह दिखाया कि जिंदगी चाहे जितनी कठिन क्यों न हो, मुस्कुराने की वजह हमेशा होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irfan Raj (@iam_irfanraj)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेंट क्रिएटर जब बाइक से उतरता है, तो उसके चेहरे पर मुस्कान और जोश झलकता है। वहीं महिला जब डांस शुरू करती है, तो आसपास के लोग उसे देखते ही तालियां बजाने लगते हैं। कई लोगों ने मोबाइल निकालकर इस पल को रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर करोड़ों व्यूज बटोर चुका है।

लोगों ने कहा – “यह डांस नहीं, जिंदगी का जश्न है”

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। किसी ने लिखा – “इस मां ने दिखा दिया कि खुशी अमीरी से नहीं आती।” तो किसी ने कहा – “यह सिर्फ डांस नहीं, जिंदगी का जश्न है।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई बड़े पेजों ने इसे शेयर भी किया है।
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा – “जिसके पास सब कुछ होते हुए भी मुस्कान नहीं, वो इस वीडियो को जरूर देखे।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – “ये महिला असली स्टार है, जिसने सिखाया कि जिंदगी कैसे जी जाती है।”
इस तरह यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि इंसानियत और उम्मीद का संदेश भी दे रहा है।

READ MORE-महामुकाबला तय! भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का रण, जानिए कब, कहां और क्या है पूरा प्लान