Saturday, January 24, 2026

सास और दामाद की प्रेम कहानी में हुई विलेन की एंट्री, धमकी मिलने के बाद दहशत में पूरा गांव

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास और दामाद की लव स्टोरी पूरे देश में चर्चा में बनी हुई है। बेटी की शादी के कुछ दिन पहले ही सास दामाद के साथ फरार हो गई पुलिस ने काफी तलाश की उसके बाद सास और दामाद थाने पहुंचे हैं वहां पर दोनों परिवारों ने उन्हें खूब समझाया लेकिन वह नहीं माने। काउंसलिंग करने की हर संभव कोशिश नाकाम रही और सास और दामाद एक दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं हुए हैं। आखिरकार पुलिस और परिजन दोनों हार गए और सास और दामाद को साथ रहने के लिए छोड़ दिया। वहीं अब इस लव स्टोरी में एक नए विलेन की एंट्री हो गई है जिससे दामाद का पूरा गांव दहशत में है।

प्रेम कहानी में हुई विलेन की एंट्री

इस मामले में दामाद राहुल के परिजनों को किसी ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है इतना ही नहीं उसने बम से उड़ने की धमकी दिए और गांव के प्रधान साहब को अभी जान से मारने की धमकी दी। राहुल के पिता ओमवीर सिंह ने इस धमकी को लेकर बताया कि हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है हम थाने में तहरीर दे चुके हैं प्रशासन हमारी मदद करे। उन्होंने कहा मुझे अज्ञात फोन नंबर से फोन आया था। मुझे धमकी दी गई और मेरे घर में किसी को नहीं छोड़ेंगे चाहे मां हो या बेटी सबको मारेंगे। मैं प्रशासन से मदद मांगने आया हूं मुझे डर है कि कहीं मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो जाए। वही इस धमकी के बाद पूरा गांव दहशत में है।

बेटी की शादी के 10 दिन पहले दामाद के साथ फरार हुई मां

मडराक थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में 6 अप्रैल को सपना नाम की महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ भाग गई लड़की की शादी को सिर्फ 10 दिन बचे थे। 16 अप्रैल को सपना की बेटी की शादी राहुल के साथ होनी थी लेकिन बेटी की जगह सासू मां दामाद के साथ फरार हो गई। इन दोनों की लव स्टोरी हर जगह चर्चा में बनी हुई है।

Read More-पहले हार्दिक और चहल… अब इस भारतीय खिलाड़ी पर पत्नी ने दर्ज कराया केस, लगाए गंभीर आरोप

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img