Hardoi: मंडप में दूल्हे ने की ऐसी हरकत भड़की दुल्हन बुलाई पुलिस, बैरंग लौटी बारात

मौके पर पुलिस भी बुलानी पड़ गई पुलिस को देखकर नशे में धुत दूल्हा और तमाम बाराती फरार हो गए लेकिन वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और उसके भाई को पकड़ लिया।

147
Hardoi

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक नशेड़ी दूल्हे को दुल्हन ने अच्छी तरह सबक सिखाते हुए बारात वापस कर दी है। इस पूरी बारात में जमकर हंगामा भी हुआ। मौके पर पुलिस भी बुलानी पड़ गई पुलिस को देखकर नशे में धुत दूल्हा और तमाम बाराती फरार हो गए लेकिन वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और उसके भाई को पकड़ लिया।

बिना दुल्हन के लौटी बारात

दरअसल यहां मामला हरदोई जिले के कस्बा टड़ियावां का है जहां पर टनियावा के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी पचदेवरा थाना क्षेत्र के वीरपाल के पुत्र छत्रपाल के साथ तय की थी। 9 दिसंबर को शादी होनी थी वर पक्ष के लोग दोपहर में ही वधू पांच के यहां पहुंच गए थे। बारात के पहुंचने पर कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों का खूब स्वागत किया। शादी से पहले तिलक चढ़ाने की रस्म हो रही थी जिस वक्त तिलक समारोह चल रहा था इस दौरान दूल्हा छत्रपाल अचानक मंडप में बैठे-बैठे गिर गया जिससे मंडप में अपरा तफरी मच गई।

दुल्हन ने फेरे लेने से किया साफ इनकार

दरअसल दूल्हा पूरी तरह से शराब में दूध था नशेड़ी दूल्हे के साथ अपनी बेटी की शादी करने से परिजनों ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई हंगामा की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस को देखकर शराबी दूल्हा और तमाम बाराती मौके से फरार हो गए। लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और उसके भाई को पकड़ रखा था। इसके बाद दोनों पक्षों को पुलिस थाने बुला कर ले गई। बिना शादी और दुल्हन के बारात बैरंग लौट गई।

Read More-आरक्षण की मांग को लेकर लिंगायत समुदाय ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां