Wednesday, December 3, 2025

बीमार बेटे को गोद में लिए पिता की तड़प! क्यों बंद है ये पुल? वायरल वीडियो ने हिला दिया यूपी प्रशासन

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले से सामने आया एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लाखों दिलों को झकझोर दिया है। यह वीडियो एक मजबूर पिता की ममता और बेबसी दोनों को दिखाता है, जिसमें वह अपने बीमार बेटे को गोद में उठाकर बंद पड़े यमुना पुल से गुजरता है। यह पुल राठ और कुरारा इलाके को जोड़ता है, जिसे प्रशासन ने कुछ समय पहले “सुरक्षा कारणों” से बंद कर दिया था। मगर, इस बीच किसी भी वैकल्पिक मार्ग या इमरजेंसी सुविधा का अभाव गरीब और जरूरतमंदों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है।

बंद पुल बना जिंदगी की लड़ाई का रास्ता

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिता तपती दोपहर में बुरी तरह पसीने से तर-बतर हैं, जबकि बेटा निढाल पड़ा है। इलाज की आशा में यह परिवार हमीरपुर शहर की ओर जा रहा था, मगर कोई वाहन या सहायता न मिलने के कारण उन्हें पैदल ही पुल पार करना पड़ा। यह दृश्य सिर्फ एक व्यक्ति की मजबूरी नहीं, बल्कि सिस्टम की चुप्पी और योजनाओं की असफलता का आईना बन गया। सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही लोगों ने ज़बरदस्त नाराजगी जताई और प्रशासन पर जिम्मेदारी लेने की मांग उठाई।पता चला कि बेटे को लेकर दौड़ने वाला पठकाना मोहल्ले का रहने वाला नसीम है। नसीम कबाड़ का काम करता है और बेहद गरीब है। कई दिन से जुनैद बीमार था। नसीम के मुताबिक उसने अनजाने में घर में रखी बुखार और दर्द की पुरानी दवा खिला दी।

प्रशासन हरकत में

वीडियो के वायरल होते ही जिला प्रशासन ने सफाई दी कि पुल मरम्मत के चलते अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे हालात से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, इमरजेंसी पास और अस्थायी ट्रांसपोर्ट की सुविधा पर काम किया जाएगा। हालांकि जनता की मांग है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं मिलता, तब तक पुल पर चलने की अनुमति दी जाए या तत्काल वैकल्पिक मार्ग पर काम तेज किया जाए।

Read Moreस्कूल से लौट रही छात्रा पर सिरफिरे आशिक का हमला, चाकू की नोक पर बनाया बंधक – VIDEO VIRAL

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img