Wednesday, January 14, 2026

संविधान दिवस पर सिद्धार्थनगर में उमड़ा खेलों का जोश, डीआईजी–एसपी ने किया महोत्सव का भव्य आगाज

सिद्धार्थनगर के जनता इंटर कॉलेज असिधवा चेतिया का मैदान बुधवार को संविधान दिवस पर एक भव्य आयोजन का साक्षी बना, जब यहां सांसद खेल महोत्सव का शानदार उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक संजय त्यागी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन पहुंचे, जिन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर महोत्सव का शुभारंभ किया। आयोजन में क्षेत्र के माननीय सांसद जगदम्बिका पाल की सुपुत्री पूजा पाल और सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति से विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार का उत्साह दोगुना दिखाई दिया।

विद्यालय प्रांगण छात्राओं की सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह सांस्कृतिक और उल्लासपूर्ण बन गया। खेल शिक्षक चंद्रभान मौर्य और एआरपी ब्लॉक बॉसी के मारुति नंदन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन संभालते हुए पूरे आयोजन को ऊर्जा से भर दिया।

मुख्य अतिथि त्यागी का विद्यार्थियों को संदेश

महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि संजय त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देने वाली शक्ति है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ऐसा मंच है जो बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देता है। इसी क्रम में श्री अमरेंद्र पाल ने सभी विद्यार्थियों को महोत्सव की टी-शर्ट वितरित की, जिससे छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार रंजन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके उपरांत रिबन काटकर खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया गया, जिसकी शुरुआत बालक और बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ से हुई। मैदान में दौड़ते बच्चों के जोश और दर्शकों की तालियों ने पूरा माहौल जीवंत कर दिया।

सफल आयोजन में शिक्षक, स्टाफ और स्थानीय सहयोगियों की अहम भूमिका

खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह को सफल बनाने में विद्यालय परिवार, खेल शिक्षकों, मीडिया प्रतिनिधियों और स्थानीय सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्री मारुति नंदन श्रीवास्तव, प्रिंस शर्मा, अमरेंद्र पाल और बड़े बाबू इमरान के समन्वय ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

पूरे महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा के साथ एकता, सहयोग और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। संविधान दिवस पर आयोजित यह खेल महोत्सव न केवल प्रतिभाओं को मंच देने का माध्यम बना, बल्कि समाज में खेलों के बढ़ते महत्व और सकारात्मक प्रभाव को भी एक बार फिर सामने लेकर आया। इस आयोजन ने स्पष्ट संदेश दिया कि युवा पीढ़ी अगर खेल और शिक्षा दोनों में आगे बढ़ेगी, तो राष्ट्र का भविष्य और अधिक उज्ज्वल होगा।

Read more-पटरी पर फेक जा रहे रेलवे के पार्सल, वीडियो वायरल होने के बाद में DRM लखनऊ ने दिया जवाब

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img