Friday, November 14, 2025

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, तड़प- तड़पकर हुई मौत

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से कटकर एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। चौक क्षेत्र के अजीजगंज में चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार सिपाही शाहरुख हसन बुरी तरह से घायल हो गए। तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही के पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

मांझा फंसने से सिपाही की तड़प तड़प कर हुई मौत

मृतक सिपाही शाहरुख हसन मूल रूप से अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के बाल दादा हीरा सिंह गांव का रहने वाला है। शाहरुख हसन अभियोजन कार्यालय में तैनात थे। बताया जा रहा है दोपहर 12:00 बजे शाहरुख खान विभागीय कार्य से अजीजगंज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। राजघाट के आगे गर्रा नदी का पुल पार करने के बाद उन्होंने बाइक से थोड़ी दूर तय की थी तभी चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। वह हाथ से हटाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मांझा गले के अंदर तक चला गया। दुर्गा इंडस्ट्रीज के सामने उनकी बाइक गिर गई और वहां सड़क पर झटपटाते रहे तुरंत ही आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें ई-रिक्शा से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चाइनीज मांझे के कारोबारी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

सूचना पाकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस. मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर दुख जाता है और कहा कि चाइनीज मांझे के कारोबारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिपाही के पिता अबरार व भाई साजिद का रो -रो कर बुरा हाल है।

Read More-रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लिखा पोस्ट,कहा- ‘सदियों के त्याग, तपस्या के कारण…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img