Wednesday, January 7, 2026

हाईवे पर अचानक बिखर गया ‘सफेद खजाना’! हापुड़ में ट्रक से गिरी चांदी, लूटने दौड़ पड़े लोग

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चलती सड़क पर अचानक सफेद रंग की धातु बिखरी हुई नजर आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह धातु दिल्ली की ओर जा रहे एक ट्रक से गिर गई थी। जैसे ही हाईवे पर सफेद टुकड़े चमकते दिखाई दिए, राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों में हलचल तेज हो गई। कुछ ही पलों में खबर फैल गई कि सड़क पर गिरी यह धातु चांदी हो सकती है। इसके बाद जो नज़ारा सामने आया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। बसों से उतर-उतर कर लोग सड़क पर पहुंचने लगे और हाईवे देखते ही देखते भीड़ से भर गया। किसी ने ट्रैफिक की परवाह नहीं की, तो किसी ने अपनी सुरक्षा की, हर किसी की नजर उस सफेद धातु पर टिकी थी, जिसे लोग “चांदी” बता रहे थे।

महिलाओं से लेकर पुरुष तक, हाथों से बटोरते दिखे लोग

घटना के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे के किनारे और बीचों-बीच बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवक-युवतियां जमीन पर बैठे हुए सफेद धातु को अपने हाथों से बटोर रहे हैं। कोई रुमाल में भर रहा है, तो कोई कपड़े के पल्लू में। लोगों का कहना था कि यह धातु किसी ट्रक से गिरी है और देखने में बिल्कुल चांदी जैसी लग रही है। जिसने जितनी तेजी और मेहनत की, उसके हाथ उतनी ही ज्यादा धातु लगी। कुछ लोग तो इतनी जल्दी में थे कि बिना इधर-उधर देखे धातु समेटकर मौके से निकल गए। इस दौरान हाईवे पर यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित हुआ, लेकिन ‘खजाने’ की होड़ में किसी ने रुककर हालात संभालने की कोशिश नहीं की। हर कोई बस यह मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहता था।

ट्रक कहां से आया, धातु क्या थी—अब भी बना हुआ है सवाल

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार सुबह एक ट्रक गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रहा था और ततारपुर बाईपास होते हुए दिल्ली-लखनऊ हाईवे से दिल्ली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक से कुछ सफेद धातु सड़क पर गिर गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ट्रक में क्या ले जाया जा रहा था और वह धातु वास्तव में चांदी थी या कोई अन्य औद्योगिक धातु। अभी तक न तो ट्रक चालक सामने आया है और न ही किसी कंपनी या व्यक्ति ने इस धातु पर अपना दावा किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो खबर लिखे जाने तक यह मामला आधिकारिक तौर पर पुलिस के संज्ञान में नहीं आया था। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। यदि यह धातु कीमती निकली, तो इसकी जांच और जिम्मेदारी तय होना तय माना जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, लोग दे रहे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

हाईवे पर चांदी लूटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोई इसे “किस्मत का खेल” बता रहा है, तो कोई इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला दृश्य कह रहा है। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि अगर यह सच में चांदी हुई, तो इसकी कीमत लाखों में हो सकती है, जबकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि बिना जांच किसी धातु को चांदी मान लेना जल्दबाजी है। वहीं कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि हाईवे जैसी व्यस्त जगह पर इस तरह लोगों का सड़क पर बैठ जाना कितना खतरनाक हो सकता था। फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और हर किसी के मन में एक ही सवाल है—क्या वाकई यह चांदी थी या सिर्फ एक अफवाह, जिसने कुछ देर के लिए हाईवे को ‘लूट का मैदान’ बना दिया?

Read more-रात के अंधेरे में बिजली चोरी पकड़ने निकले DM और SP साहब, भीषण ठंड में चलाया अभियान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img