हमीरपुर जिले के मौदहा इलाके में रविवार को उस समय अजीब नजारा देखने को मिला, जब पेड़ से नोटों की बारिश शुरू हो गई। यह नजारा इतना हैरान करने वाला था कि लोग भाग-भागकर नोट लूटने में जुट गए। दरअसल, पूजा-पाठ का सामान बेचने वाले बाल गोपाल नाम के दुकानदार की दुकान पर बंदरों का झुंड आ पहुंचा। इनमें से एक बंदर दुकानदार का पैसों से भरा बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गया और फिर वहां से नोट फेंकने लगा। बैग में करीब 10,800 रुपये थे। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोग नोट लूटने के लिए दौड़ पड़े।
बंदरों की शरारत ने बढ़ाई भीड़
पेड़ पर बैठे बंदर एक-एक कर नोट फेंकते रहे और नीचे मौजूद लोग उन्हें लूटते रहे। दुकानदार ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी। अफरा-तफरी में हजारों रुपये इधर-उधर हो गए, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
पुलिस भी पहुंची मौके पर
जब हालात बेकाबू हो गए तो पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और प्रशासन को इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। फिलहाल यह अजीबोगरीब घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Raed more-सालों बाद सामने आई ‘राधा-कृष्ण’ की जोड़ी, फैंस बोले- क्या फिर से साथ आएंगे?