Bareilly News: यूपी के बरेली में एक युवक ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया और पुलिस ने एक्शन लिया। हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस और बरेली पुलिस को टैग करते हुए इसकी शिकायत भी की है। दरअसल एक युवक ने तिरंगे झंडे के ऊपर इस्लामिक झंडा लगा रखा था। इस मामले में हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया पर अप पुलिस और बरेली पुलिस से इसकी शिकायत की। वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
तिरंगे के ऊपर इस्लामी झंडा लगाकर किया अपमान
दरअसल यह मामला बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद का बताया जा रहा है जहां पर नदीम खां ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ऊपर इस्लामिक झंडा लगा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स हिमांशु पटेल ने ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुए कहा है कि,”बरेली के थाना बारादरी के चक महमूद पुराना शहर निवासी नदीम खां पुत्र शराफत खान अपने घर में इस्लामी झंडे के नीचे लगाया राष्ट्रीय ध्वज। आखिर जानबूझकर क्यों किया जा रहा है ध्वज का अपमान। बरेली पुलिस मामले में तुरंत संज्ञा लेते हुए आरोपी पर कठोर कार्रवाई करें।”
एक्शन में आई पुलिस
आपको बता दें राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान कानूनी तौर पर अपराध माना जाता है इसके लिए सजा का प्रावधान है।
वही इस मामले को लेकर पुलिस भी एक्शन में आ गई है तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी हिमांशु निगम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Read Mpre-UP Weather : यूपी में कल से कुछ हिस्सों में बारिश के आसार, गिर सकती सकती है बिजली