Friday, January 2, 2026

महाकुंभ की ‘वायरल सुंदरी’ हर्षा रिछारिया की होगी शादी, शुरू हुई तैयारियां, पिता ने किया खुलासा

Harsha Richariya: महाकुंभ में सुंदर साध्वी के नाम से फेमस हर्षा रिछारिया ने कुंभ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हर्षा रिछारिया के साध्वी बनने को लेकर कुछ साधु संतों ने आपत्ति जाताई थी। विवाद बढ़ने के बाद हर्षा रिछारिया ने कुंभ छोड़ने का फैसला कर लिया। वहीं अब इसी बीच हर्ष रिछारिया के पिता दिनेश रिछारिया ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत गंभीर हैं। उन्होंने कहा वह बहुत जल्द अपनी बेटी हर्षा की शादी भी करेंगे।

पिता ने हर्षा के लिए देखा रिश्ता

भोपाल की रहने वाली हर्षा रिछारिया इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है। हर्षा रिछारिया के पिता दिनेश कोई कामकाज नहीं करते हैं वही हर्ष की मां किरण अपना बुटीक चलती हैं। यूपी के झांसी में पांचवी तक पढ़ाई करने के बाद हर्षा अपने परिवार के साथ भोपाल चली गई। हर्षा ने यहीं से मॉडलिंग और एंकरिंग में अपना करियर शुरू किया। पिछले कुछ सालों से हर्षी ने लाइमलाइट की चकाचौंध छोड़कर आध्यात्मिक का रुख कर लिया है। हर्षा खुद का उत्तराखंड के स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज की शिष्या बताती हैं। हर्षा के पिता दिनेश ने कहा कि,’हम बेटी की शादी को लेकर बहुत गंभीर हैं इसके लिए दो लड़के भी देखे गए हैं एक लड़का देहरादून का है और दूसरा नासिक में रहता है। रिश्ता फाइनल होते ही हम अपनी बेटी की शादी कर देंगे हमारे परिवार ने बहुत संघर्ष किया है मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी खुश रहे।

शादी को लेकर क्या बोली हर्षा की मां

हर्षा रिछारिया की किरण ने शादी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब हम दूसरों की बेटी को शादी का जोड़ा पहनते हैं तो अपनी बेटी को क्यों नहीं पहनाएंगे? हालांकि हरसाना अभी तक अपनी शादी को लेकर कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया है।

Read More-रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत को मिलेगी दिल्ली की कमान! कोहली के खेलने पर क्या है अपडेट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img