Saturday, January 24, 2026

Basti: बौडिहारनाथ धाम में नवमी तिथि पर हुआ कन्या पूजन, दशहरे पर विशाल भंडारे का आयोजन

Basti News: पूरे देश में शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह देवी पंडाल सजाए गए और माता रानी के जगराते किए गए। इसी क्रम में नवरात्रि के अवसर पर बस्ती के गौर विकास खण्ड क्षेत्र के श्री बौडिहारनाथ धाम में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई। वही दुर्गा नवमी पर पूरे विधि विधान के साथ कन्या पूजन किया गया। इस दौरान कन्याओं को सम्मान पूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।

नवमी तिथि पर हुआ कन्या पूजन

नवरात्रि के अवसर पर श्री बौडिहारनाथ धाम में प्रमुख समाज सेवी दयाशंकर पटवा द्वारा आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर की प्रतिमा स्थापना अवसर पर नवमी तिथि को कन्याओं का पूजन किया गया। पटवा ने बताया कि कन्या पूजन के साथ मां देवी मंदिर और दूवी प्रतिमा स्थापना का कार्य माता रानी की कृपा से संपन्न हुआ। कुंवारी कन्याओं का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया ,उसके बाद उन्हें भोजन कराया गया।

दशहरे पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

कन्या पूजन के बाद 12 अक्टूबर दिन शनिवार को विजयदशमी के दिन बौडिहारनाथ धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी जोरों से तैयारी की जा रही हैं। वही इस मौके पर मुख्य रूप से रमाकांत पांडे, रमाशंकर पटवा, कृपा शंकर पटवा, राधेश्याम पटवा, दीपक पटवा, दिलीप पटवा, राधा देवी, बाबा लाल मोहन दास, हनुमान प्रसाद मिश्रा, उदयभान पांडे, अशोक सोनी, शशिकांत पांडे, राम सभा पांडे, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Read More-निधन के बाद रतन टाटा का उत्तराधिकारी हुआ घोषित, जाने कौन संभालेगा विरासत

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img