शाहजहांपुर में एक चौंका देने वाला वाकया सामने आया है। शहर के निगोही क्षेत्र निवासी विपिन गंभीर सड़क हादसे में घायल हुआ था और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सिर व हाथ में चोटें आईं थीं, और डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में यूरिन थैली तथा पट्टी के साथ रखा था। लेकिन, जब शराब की तलब ने उसे चकमा दिया, तब ऐसा हंगामा हुआ जिसे देखकर अस्पताल-वाले तथा परिजन दोनों हैरान रह गए।
हाथ में थैली पकड़कर शराब ठेके पर किया ऑर्डर
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान काम के बहाने वार्ड से निकला विपिन। सिर पर पट्टी, हाथ में यूरिन थैली और शरीर पर प्लास्टर होने के बावजूद उसने अस्पताल छोड़कर सीधे नज़दीकी शराब के ठेके पर पहुँचकर शराब खरीदी। मामला और हैरान करने वाला तब हुआ, जब उसने हैंडपंप के पास पानी लेकर शराब पी और बची-खुची बोतल अपनी जेब में रखते हुए वापस अस्पताल लौट आया।
सुरक्षा और निगरानी कहाँ गई?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर के डॉक्टर राजेश कुमार ने पुष्टि की है कि मामला संज्ञान में आ गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच परिजन भी हैरान हैं—विपिन की मां कहती हैं कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही है और अब यह कदम उन्होंने बेहद परेशान कर दिया है।
Read more-“कानून या क्रूरता?” सड़क किनारे सब्जी बेच रही महिला पर चला बुलडोजर, वीडियो देख देशभर में फैला गुस्सा












