Saturday, January 24, 2026

बस्ती में लक्ष्मी पूजा के दौरान मूर्ति ले जाते समय मस्जिद पर गिरा गुलाल, दो समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दो समुदायों के बीच काफी बड़ा विवाद हो गया है। लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रतिमा ले जाते समय मस्जिद पर गुलाल गिर पड़ा जिसकी वजह से दोनों समुदायों के बीच पत्थर और लाठी डंडे चलने लगे। विवाद इतना गहरा हो गया कि दोनों पक्षों के लोग काफी चोटिल हुए हैं। जिले में लक्ष्मी पूजा के लिए प्रतिमा ले जाने के दौरान दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर समझा बूझकर मामले को शांत कराया और घटना की जानकारी जिले के मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों को दी गई।

मस्जिद की दीवार पर चला गया गुलाल

रुधौली थाना क्षेत्र के तिगोडिया गांव में ग्रामीणों द्वारा लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कराई जा रही थी। इस दौरान अभी भी उड़ाया जा रहा था तभी गुलाल के कुछ अंश मस्जिद की दीवार पर चले गए जिसकी वजह से कुछ अराजकतत्वों द्वारा मामले को तूल दे दिया गया और दोनों के बीच जमकर ईंट, पत्थर और लाठी -डंडे चले। पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोग काफी गंभीर रूप से घायल हुए हैं इस घटना के जानकारी तुरंत ही रुधौली थाना प्रभारी को दी गई। घटनास्थल पर आनंद-पणन में भारी पुलिस बल तैनात हुआ।

आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही बताया जा रहा है कि इस मामले को कुछ गांव के लोगों ने सौहार्द बिगड़ने के लिए उकसाया। वही मौके पर पहुंचे डीएम अन्द्रा वामसी, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी , एसडीएम आशुतोष तिवारी, सीओ प्रीति खरवार ने पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी ली।

Read More-‘पाकिस्तान जिंदा भाग…’ पाक टीम की बुरी हालत पर Virendra Sehwag ने लिए मजे

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img