Wednesday, December 3, 2025

‘स्कूल जाना चाहती हूं…’ जनता दर्शन में नन्ही बच्ची की फरियाद सुनकर मुस्कुरा उठे सीएम योगी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में सोमवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से एक नन्ही बच्ची ने ऐसी फरियाद की जिसे सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुरा उठे।

नन्ही बच्ची ने सीएम योगी से की ये फरियाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद से आई वाची से पूछा कि तू स्कूल नहीं जाना चाहती इस पर बच्ची ने कहा नहीं मैं स्कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही हूं कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो। इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा किस क्लास में 10वीं या 11वीं में? बच्ची ने इसका तुरंत ही जवाब देते हुए कहा,’अरे मुझे नाम नहीं पता। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हाल में होना चाहिए।

सीएम योगी ने बच्ची को दी चॉकलेट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की बातें सुनने के बाद उसे बिस्कुट और चॉकलेट दी। बच्ची वाची ने बताया कि सीएम ने मुझे बिस्किट और चॉकलेट भी दी। मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दें इस पर उन्होंने कहा मैं करवा दूंगा।

Read More-‘अनुपमा’ के शूटिंग सेट पर लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img