Wednesday, December 3, 2025

त्योहारों से पहले CM योगी का बड़ा प्लान, शोहदों पर चलेगी ‘लाठी’ या लगेगा ‘ताला’?

त्योहारों से पहले यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी ने साफ कहा है कि शोहदों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। मिशन शक्ति 5.0 के तहत पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे। 22 सितंबर से यह अभियान पूरे प्रदेश में शुरू होगा, जबकि 21 सितंबर को महिला पुलिसकर्मियों की बाइक रैली के जरिए जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान बालिका विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर एंटी रोमियो स्क्वाड की टीमें शोहदों की धरपकड़ में जुट जाएंगी।

महिला सुरक्षा के लिए गांव-गांव तक पहुंचेगी जागरूकता

सीएम योगी ने सभी महिला बीट अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को महिला सुरक्षा और शासन की योजनाओं की जानकारी दें। मिशन शक्ति 5.0 के तहत अच्छा काम करने वाली महिलाओं को जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए पिंक बूथ को सक्रिय करने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नारी सम्मान और स्वावलंबन का संदेश भी देगा।

एंटी रोमियो स्क्वाड की होगी बड़ी कार्रवाई

त्योहारों से पहले एंटी रोमियो स्क्वाड सक्रिय हो जाएगा और सार्वजनिक स्थानों पर शोहदों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार हर कॉमन मैन को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिशन शक्ति 5.0 का यह चरण एक महीने तक चलेगा और महिला सुरक्षा के लिए कई नए कदम भी लागू किए जाएंगे।

Read more-गरीब पिता ने बेटी संग ली सेल्फी, कार मालिक ने लग्जरी गाड़ी में कराई सैर

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img